ब्रेकिंग : रेलवे ने 30 जून तक नियमित ट्रेनों कि सभी बुकिंग रद्द की

652

नई दिल्ली। रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को छोड़कर बाकी ट्रेनों में 30 जून को या उससे पहले यात्रा के लिए बुक किए गए सभी टिकट कैंसिल कर दिए हैं। रेलवे ने कहा है कि श्रमिक और स्पेशल ट्रेने चलाई जाती रहेंगी।

Advertisement

30 जून 2020 तक ऑनलाइन बुक किए गए सभी टिकटों का रिफंड यात्रियों को कर दिया गया है।

— ANI (@ANI) May 14, 2020

रेलवे 22 मई से स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी मिलेंगे

रेलवे 22 मई से कुछ और मेल, एक्सप्रेस और शताब्दी ट्रेनों का संचालन शुरू कर सकता है। बता दें कि अभी तक लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत कर चुका है। इसके अलावा रेलवे ने राजधानी स्पेशल ट्रेन भी शुरू की हैं।