नई दिल्ली। रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को छोड़कर बाकी ट्रेनों में 30 जून को या उससे पहले यात्रा के लिए बुक किए गए सभी टिकट कैंसिल कर दिए हैं। रेलवे ने कहा है कि श्रमिक और स्पेशल ट्रेने चलाई जाती रहेंगी।
Advertisement
30 जून 2020 तक ऑनलाइन बुक किए गए सभी टिकटों का रिफंड यात्रियों को कर दिया गया है।
Indian Railways cancels all tickets booked to travel on or before June 30th, 2020. Refunds given to all tickets booked till 30th June 2020. All special trains and Shramik Special train to however ply as usual. pic.twitter.com/5Pgs09WB2t
रेलवे 22 मई से स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी मिलेंगे
रेलवे 22 मई से कुछ और मेल, एक्सप्रेस और शताब्दी ट्रेनों का संचालन शुरू कर सकता है। बता दें कि अभी तक लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत कर चुका है। इसके अलावा रेलवे ने राजधानी स्पेशल ट्रेन भी शुरू की हैं।
Indian Railways plans to gradually restart passenger train operations from 12th May, 2020, initially with 15 pairs of trains
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 10, 2020
जानकारी के अनुसार श्रमिक और राजधानी स्पेशल की तरह ही शताब्दी स्पेशल और इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। इस सुविधा के शुरू होने से मध्यम वर्ग को खासी राहत मिलेगी।
जानकारी के अनुसार इन एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी फर्स्ट क्लास में वेटिंग के 20 टिकट रहेंगे। वहीं, एसी सेकेंड क्लास में वेटिंग के 50 और एसी थर्ड क्लास में वेटिंग के 100 टिकट रखे जाएंगे। स्लीपर क्लास में वेटिंग लिस्ट में 200 टिकट रखे जाएंगे।
ऑनलाइन ही बुक होंगे टिकट
इन ट्रेनों के लिए वेटिंग टिकट भी मिल सकेगा। अभी तक चल रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की बुकिंग में यह सुविधा नहीं है। हालांकि, तत्काल और प्रीमियम तत्काल की सुविधा इन ट्रेनों के लिए भी उपलब्ध नहीं होगी।
इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग 15 मई से शुरू हो सकती है। टिकट बुकिंग का माध्यम ऑनलाइन ही रहेगा। ट्रेनों के मार्ग की घोषणा 15 मई से पहले हो सकती है।