डॉक्टर की गाड़ी ने पुलिस जीप को मारी टक्कर, बाल बाल बचे

537

महराजगंज। जिले कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगियाबारी गांव के सामने सोमवार को रात में पुलिस जीप में अर्टिगा कार की पीछे से टक्कर हो गयी। जीप में सवार एकसड़वा पुलिस चौकी इंचार्ज रामजीत यादव, चालक राम बिलास व सिपाही सुशील यादव घायल हो गए।

Advertisement

आपको बतादे कि लक्ष्मीपुर सीएचसी के डॉक्टर रात में एक बजे नौतनवा की तरफ जा रहे थे। तभी उनकी कार कोल्हुई थाना क्षेत्र के जोगियाबारी गांव के सामने सोमवार को रात में पुलिस जीप में टकरा गयी। टक्कर से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। राहत वाली बात यह रही कि टक्कर के साथ ही कार का एयरबैग खुल गया। जिससे कार ड्राइव कर रहे डॉक्टर वीरेन्द्र शर्मा की भी जान बच गई।

वही इस घटना कि जानकारी मिलते ही कोल्हुई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच ग़यी। उसके सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा और कार व पुलिस की जीप को भी खींच कर कोल्हुई थाने लाया गया ।