गुलहरिया: शाकाहारी थानेदार के नाम पर मछली की वसूली, मामला सामने आया तो थानेदार भी हैरान
गोरखपुर। जिले के गुलरिहां थाना क्षेत्र के करमहा बुजुर्ग गांव के सोनू गौड़ व दिलशेर अली ने थाने में तहरीर देकर जैनपुर गांव के किशोरी गुप्ता व हमीदुल्लाह पर थानेदार के नाम पर मछली का वसूली करने का आरोप लगाया है।
आरोप है कि पिछले एक सप्ताह में कई बार थानेदार के नाम पर 50 किलो मछलियां पोखरे के पट्टा धारकों से वसूली गई। जब यह मामला किसी प्रकार प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय तक पहुंचा तो वो भड़क उठे। बताया जाता है कि एसओ साहब शाकाहारी हैं ऐसे में उनके नाम पर मांसाहारी वसूली हलक से नीचे नहीं उतर रही थी।
गुस्साए थानेदार ने पट्टाधारकों को बुलाकर वसूली करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर लिखवा ली। लेकिन जब मामला मुकदमा दर्ज कराने तक पहुंचा तो उसी क्षेत्र के एक दरोगा जी सामने आ गए और उन्होंने एसओ के सामने मछली वसूलने में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली। अब थानेदार साहब के सामने धर्मसंकट खड़ा हो गया। आखिरी में खाकी की बदनामी को छुपाने के लिए पोखरे के पट्टाधारकों को स्वयं पैसा देकर मामले को किसी तरह शांत कराया गया।