शराब की बिक्री पर रोक को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शराब की दुकानों को बंद कराने को लेकर दायर याचिका पर आदेश देने से मना कर दिया है। आपको बता दें कि लॉकडाउन में महीनों शराब की दुकानें बंद रहने के बाद लॉकडाउन के तीसरे फेज में केंद्र सरकार से हरी झंडी झंडी मिलने के बाद कुछ राज्यों ने शराब की बिक्री शुरू की है।
शराब की बिक्री शुरू होते ही कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग के टूटने और लोगों की भीड़ इकट्ठा होने की खबरें आने लगी थी जिसे सरकार की भारी किरकिरी हुई है। लेकिन आपको बता दें कि शराब सरकार के रेवेन्यू का मुख्य साधन है इसलिए इसे बंद करना सरकार के लिए मुश्किल है।
यूपी सरकार ने बढ़ाए शराब के दाम, जानें कितना पड़ेगा फर्क
हालांकि, कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकारें परोक्ष बिक्री जैसे ऑनलाइन या होम डिलीवरी पर विचार कर सकती हैं। बता दें कि इस याचिका में शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश देने की मांग की गई थी। याचिका में कहा गया था कि भीड़ लगने से शारीरिक दूरी का उल्लंघन हो रहा है, ऐसे में शराब की दुकानों को खोलने पर रोक लगाई जानी चाहिए।