ब्रेकिंग: विशाखापत्तनम में आज फिर गैस लीक, NDRF बुलाई गई

384

विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम शहर की एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री में आज फिर से गैस लीक होने लगा है। दमकल की लगभग 60 गाड़ियों से इसपर अभी भी काबू किये जाने का प्रयास शुरू हो गई है। गुरुवार को जिस टैंकर से रिसाव के कारण हादसा हुआ, उसी टैंकर से एकबार फिर से Styrene गैस का रिसाव हो रहा है।

Advertisement

घटना के तुरंत बाद ही फायर ब्रिगेड की लगभग 60 गाड़ियां लगा दी गई हैं। इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए ऐम्बुलेंस भी तैनात कर दी गई हैं।

विशाखापट्टनम के जिला फायर ऑफिसर संदीप आनंद ने बताया कि जिस टैंकर से Styrene लीक हुई थी, उसी से फिर से गैर का रिसाव हो रहा है।

फायर ब्रिगेड मौजूद

फायर ब्रिगेड की लगभग 50 टीमें मौजूद हैं और एनडीआरएफ की मदद से ऑपरेशन जारी है। हमने एहतियात के तौर पर दो-तीन किलोमीटर की रेडियस में आने वाले गांवों को खाली कराने का आदेश दिया है।’