प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी, रात तक सात ट्रेनों से आएंगे 8 हजार मजदूर
गोरखपुर। देशभर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन जारी है। 25 मार्च को लगे पहले लॉक डाउन के बाद 14 अप्रैल को लॉक डाउन बढ़ा दिया गया जिसको 3 मई तक कर दिया गया था। उस बीच सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने का भी कदम उठाया जा रहा है जिसमें भारतीय रेलवे की अहम भूमिका है।लॉकडाउन के बीच दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों और उनके परिवारों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के गोरखपुर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को दोपहर एक बजे तक हैदराबाद और गुजरात से तीन ट्रेनें आ चुकी थी। देर रात तक कुल सात ट्रेनों से करीब साढ़े आठ हजार यात्रियों के गोरखपुर पहुंचने की सम्भावना है।
गोरखपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतरते ही यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। सभी यात्रियों और ट्रेन को सैनेटाइज किया जा रहा है। जीआरपी के जवानों ने यात्रियों को स्टिक लगी टोकरियों में रखकर दूर से साबुन, बिस्किट और लंच पैकेट भी दिए।
ट्रेन से आए यात्रियों को उनके घरों तक भेजने के लिए विभिन्न जिलों को ले जाने वाली यूपी रोडवेज की बसें लगी हुई हैं। यात्रियों को इन बसों से उनके गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया।