बच्ची के जन्म के 3 दिन बाद ही कोरोना पॉजिटिव मां की मौत
आगरा। आगरा में एक हॉस्पिटल में कोरोना पीड़ित एक महिला कांस्टेबल ने बच्ची को जन्म देने के तीन दिन बाद ही दम तोड़ दिया। 27 वर्षीय महिला की बुधवार को मौत हो गई। वह कानपुर के बिल्हौर पुलिस थाने में तैनात थी और एक अप्रैल को प्रसूति अवकाश पर आगरा के ईश्वर नगर में अपने ससुराल आई थी।
उसने 2 मई को लेडी लयाल अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया और 4 मई को उसका कोविड-19 परीक्षण के लिए नमूना एकत्र करने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। बुधवार की सुबह, उसे सांस लेने में दिक्कत हुई और उसे सर्दी-बुखार भी था।
इसके बाद परिजन उसे एक निजी अस्पताल में ले गए लेकिन उसे वहां भर्ती नहीं किया गया। दोपहर में उसकी मौत हो गई। बुधवार शाम को स्वास्थ्य अधिकारियों ने परिवार को सूचित किया कि उसका कोविड -19 परीक्षण पॉजिटिव आया है।