विधायक अमनमणि को मिली जमानत लेकिन घर आने की परमिशन नहीं
बिजनौर। लॉकडाउन का उल्लंघन कर उत्तराखंड में बद्रीनाथ जाने और यूपी में घूमने के आरोपी निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी को आज कोर्ट से जमानत मिल गई है। लेकिन अभी विधायक को घर जाने की अनुमति नहीं होगी। बिजनौर प्रशासन के अनुसार विधायक का सैंपल लेकर कोविड 19 टेस्ट के लिए भेजा गया है। फिलहाल विधायक और उसके साथियों को 14 दिन के लिए द्वारा किया जा रहा है।
लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में बिजनौर की कोर्ट ने निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी और उनके सात साथियों को जमानत दे दी है। कल रात में बिजनौर के नजीबाबाद से गिरफ्तार अमनमणि और साथियों से इनसे 20-20 हजार के मुचलके भी भरवाए गए हैं। इन सभी को 30 दिन के अंदर 20-20 हजार के जमानती दाखिल करने होंगे।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने विधायक से कहा कि आप जिम्मेदार पद पर हैं, आपसे ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती। इस पर विधायक ने कहा कि बड़ी गलतफहमी के चलते मुझसे गलती हो गई।