विधायक अमनमणि को मिली जमानत लेकिन घर आने की परमिशन नहीं

387

बिजनौर। लॉकडाउन का उल्लंघन कर उत्तराखंड में बद्रीनाथ जाने और यूपी में घूमने के आरोपी निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी को आज कोर्ट से जमानत मिल गई है। लेकिन अभी विधायक को घर जाने की अनुमति नहीं होगी। बिजनौर प्रशासन के अनुसार विधायक का सैंपल लेकर कोविड 19 टेस्ट के लिए भेजा गया है। फिलहाल विधायक और उसके साथियों को 14 दिन के लिए द्वारा किया जा रहा है।

Advertisement

लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में बिजनौर की कोर्ट ने निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी और उनके सात साथियों को जमानत दे दी है। कल रात में बिजनौर के नजीबाबाद से गिरफ्तार अमनमणि और साथियों से इनसे 20-20 हजार के मुचलके भी भरवाए गए हैं। इन सभी को 30 दिन के अंदर 20-20 हजार के जमानती दाखिल करने होंगे।

कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने विधायक से कहा कि आप जिम्मेदार पद पर हैं, आपसे ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती। इस पर विधायक ने कहा कि बड़ी गलतफहमी के चलते मुझसे गलती हो गई।

उनको क्वारंटाइन के विषय मे कोर्ट ने कहा कि यह काम पुलिस प्रशासन का है। वह देखे क्या करना है। इससे पहले मंगलवार शाम को उनको कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले कल रात को गिरफ्तार अमनमणि की रात हवालात में करवटें काटते बीती।