आज से लॉकडाउन का थर्ड फेज़ शुरू, गोरखपुर में कोई नई छूट नहीं
गोरखपुर। पूरे देश में आज से लॉक डाउन का तीसरा फेज़ शुरू हो रहा है। देश के अलग अलग हिस्सों में जरूरी के हिसाब से कुछ सहूलियत दी जाएगी। लेकिन सोमवार से शुरू हो रहे तीसरे फेज के लॉकडाउन में गोरखपुर में पहले की तरह ही सख्ती कायम रहेगी।
जिले में कोई छूट नहीं दी गई है। रोजगार बढ़ाने के लिए कुछ जगहों पर जैसे मनरेगा कार्यों और गीडा के फ़ैक्टरियों में थोड़ी छूट दी जाएगी लेकिन बाकी लोगों को 17 मई तक लॉकडाउन का पालन करना होगा।
डीएम के. वी. पांडियन ने बताया कि सेंट्रल गवर्मेंट की तरफ से ऑरेंज जोन के लिए जारी गाइडलाइन का पालन गोरखपुर में पहले से ही हो रहा है। नई छूट देकर खतरा मोल नहीं लिया जा सकता इसलिए किसी तरह की नई छूट अभी नही दी जानी चाहिए।