शहीद बेटे के अंतिम शब्द को याद कर रो पड़ी मां, कहा बेटा बोला था अभी फोन करता हूँ

566

नई दिल्ली। आपने देश के खातिर दुश्मनों से लोहा लेते शहीद हो जाने वाले तमाम योद्धाओं की खबरें तो पढ़ी ही होंगी पर आज हम जिस योद्धा की बात कर रहे हैं उसकी दास्तां सुनकर आप रो पड़ेंगे। किसी मां को क्या पता कि फोन पर बात कर रहा उसका लाल जोकि देश का सिपाही है वो कुछ ही पल बाद इस दुनिया को अलविदा कह जाएगा।

Advertisement

शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के उरी में पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में उत्तराखंड के दो लाल नायक शंकर और गोकर्ण सिंह शहीद हो गए। दोनों शहीद जवान 21 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात थे।

दोनों शहीदों के पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर से पहले बरेली स्थित सेना मुख्यालय लाया जाएगा। उसके बाद हेलीकॉप्टर पिथौरागढ़ ब्रिगेड हेडक्वार्टर लाया जाएगा। फिर दोनों के पार्थिव शरीर मुनस्यारी तहसील के ग्राम नापड़ और शंकर सिंह मेहरा गंगोलीहाट तहसील के नाली गांव पहुंचेगा।

बेटे को याद कर मां बताती हैं कि रोजाना ही उनका लाल उन्हें फोन कर हाल जानता था और पत्नी से बात करता था। शुक्रवार को भी उसने फोन किया था और इन दिनों सीमा पर गोलीबारी की घटनाएं बढ़ने की बात कही। फिर बात करते-करते उन्होंने कहा, ‘मां अभी फायरिंग शुरू हो गई है बाद में फोन करूंगा। इसके बाद फोन कट गया। बता दें कि शहीद जवान शंकर सिंह के अपनी मां से फोन पर कहे गए अंतिम शब्द थे।

शंकर सिंह जब सीमा पर शहीद हुए तो शुक्रवार की देर शाम को ही गांव में खबर पहुंच गई, लेकिन उनकी माता को यह दुखद समाचार नहीं सुनाया गया। शनिवार की सुबह जब गांव के लोग वहां पहुंचने लगे तो उन्हें कुछ अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने पूछा कि कहीं उनके शंकर के साथ कुछ हुआ तो नहीं।

फिर जब बेटे की शहादत की खबर उन्हें दी गई तो वह गश खाकर गिर पड़ीं। तब से वह पूरी तरह से बदहवास हैं। शंकर सिंह की पत्नी इंद्रा भी पति के शहीद होने की सूचना के बाद से बेसुध हैं।