दूसरे राज्य में फंसे गोरखपुर के लोग यहां करें अप्लाई, सांसद रवि किशन ने जारी की वेबसाइट

1166

गोरखपुर। गोरखपुर सदर लोकसभा क्षेत्र के उन लोगों के लिए सांसद रवि किशन ने एक वेबसाइट का लिंक जारी करते हुए कहा है यदि आप गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के निवासी हैं और उत्तर प्रदेश के बाहर किसी अन्य राज्य में फंसे हुए हैं और घर आना चाहते हैं तो इस लिंक पर अपना विवरण दे सकते हैं। यह सभी विवरण सरकार को प्रदान कर आपके घर वापसी सुनिश्चित की जाएगी।

Advertisement

यदि आप गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के रहने वाले है और उत्तर प्रदेश से बाहर किसी अन्य प्रदेश मे फंसे है तथा घर वापस आना चाहते है। कृपया नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके अपना पूर्ण विवरण भरे जिससे आपकी मदद की जा सके।

https://docs.google.com/forms/d/1mAYqjl-KcoRZ_gK0aRGOOgx53Sm3Fd2TFyjlbhZl7eM/

बता दें कि लॉकडाउन तीसरा फेज़ कल 4 मई से शुरू हो रहा है। लेकिन उसके पहले ही केंद्र सरकार की अनुमति मिलने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने अन्य राज्यों में फंसे वर्कर्स और स्टूडेंट्स को निकालना शुरू कर दिया है। उसके लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं साथ ही कई राज्यों से बसों के माध्यम से उनकी लोगों को उनके घर तक लाया जा रहा है।

हालांकि बिना जांच के अभी भी यात्रा की अनुमति नहीं होगी तथा वापस घर आने पर आपको कम से कम 21 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रहना अनिवार्य होगा। साथ ही यात्रा करते समय भी सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का विशेष ख्याल रखना होगा।