योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट कान्हा गौशाला बस्ती की हालात चिंताजनक

642

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में तैयार हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट कान्हा गौशाला में छूट्टा पशुओ को रखने के लिए कई करोडों रूपये खर्च के बाद भी हालत खराब है।

Advertisement

प्रशासन ने शुरुआत में छूट्टा पशुओ को खाने के लिए भेली (गुड), हरा चारा, चोकर, खरी, भूसा इन्यादि की व्यवस्था की थी। लेकिन जैसे जैसे समय बीता गौशालाओं की व्यवस्था धीरे धीरे पुरानी होती गयी और अब व्यवस्था बदहाल दिखाई दे रहा है।

जब हमारे प्रतिनिधि नें यहाँ जाकर देखा तो इस गौशाला में कुल 18 जानवर पाये गये जिसमें से 5 जानवर कई दिनों से बीमार हैं। इन बेजुबाद जानवरों का सुध लेने वाला कोई नही है।

इस गौशाला में सफाई कर्मी अजय कुमार द्वारा बताया गया कि 1 जानवर जिस दिन ओले पड़े थे उस दिन घायल हो गया है। कई जानवर कमजोरी की वजह से कल से बैठ गए हैं जो अब उठ नही पा रहे हैं इसकी सूचना हम ग्राम प्रधान को बराबर दिया करते है लेकिन कोई इलाज की व्यवस्था नहीं।