लॉकडाउन के तीसरे फेज में गोरखपुर में किसी भी तरह की छूट मिलने की संभावना नहीं

1014

गोरखपुर। पूरे देश में कोरोना संकट को देखते हुए लॉकडाउन (Lockdown) तीसरे फेज में 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। लेकिन इस बार ग्रीन जोन में आने वाले क्षेत्रों को कुछ रियायत दी गई है। लेकिन गोरखपुर (Gorakhpur) वालों को फिलहाल कोई छूट मिलती नहीं दिख रही है। सबकुछ पहले की तरह चलता रहेगा।

Advertisement

शाम तक तस्वीर होगी साफ़

आज शाम तक प्रदेश सरकार की तरफ गाइडलाइन आने के बाद ही तस्वीर पूरी तरह साफ हो सकेगी। गाइडलाइन जारी होने के बाद भी जिलाधिकारी को यह अधिकार होगा कि वह जिले की परिस्थितियों के मुताबिक निर्णय लें।

पहले से हो रहा ऑरेंज ज़ोन के नियमों का पालन

जिले के आला अधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार की तरफ से ओरेंज जोन के लिए जारी गाइडलाइन में से अधिकतर का पालन गोरखपुर में पहले से हो रहा है। अभी कोई नई छूट देना जल्दबाजी होगी। शुरू में छूट दी गई थी लेकिन उससे स्थिति बिगड़ने लगी थी जिससे छूट बंद कर दी गयी।

राज्य सरकार के गाइडलाइन के बाद तय होगा लॉकडाउन का भविष्य

हालांकि अभी राज्य सरकार से जारी होने वाले दिशा निर्देशों का इंतजार है। उम्मीद है कि आज सुबह जिला प्रशासन को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से गाइडलाइन मिल जाएगी उसके बाद गोरखपुर जिला प्रशासन यह तय करेगा कि किसी तरह की छूट देनी है या नहीं।