अभिमन्यु चौरसिया। महराजगंज जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र में पड़ने वाला चौकी चिउटहा पर तैनात दरोगा बृजेश सिंह से नाराज संविदा विद्युत कर्मियों ने पुलिस चौकी की बत्ती गुल कर दी।
Advertisement
फिर क्या पुलिस विभाग भी एक्शन में आयी और लॉकडाउन के उल्लंघन का आरोप लगाकर बिजली कर्मचारियों को चौकी पर ही बैठा लिया।
बाइक का चालान कटने से नाराज था विद्युत कर्मी अजीत
मामला कुछ यूं था कि विद्युत विभाग में तैनात संविदा कर्मी अजीत कुमार का हेलमेट न लगाने के कारण मोटरसाइकिल की चालान चिउटहा चौकी इंचार्ज बृजेश सिंह ने काट दिया था।
जिससे नाराज विद्युतकर्मी इकट्ठा होकर पुलिस चौकी की बिजली काटने पहुंच गए। वहां दरोगा जी भी भड़क गए और लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में दरोगा ने उन संविदा कर्मियों को पुलिस चौकी में बिठा लिया और चालान फॉर्म भरने लगे।
मामला बढ़ता देख किसी ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। फिर विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को बीच में आना पड़ा। अधिकारियों के कहने पर बिजली कर्मचारियों ने किसी तरह बिजली कनेक्शन को जोड़ा। तब जाकर मामला शांत हुआ और चौकी इंचार्ज ने विद्युत कर्मियों को छोड़ा।
चौकी इंचार्ज बृजेश सिंह ने बताया कि लॉक डाउन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है। नियमों के विरुद्ध जाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। विद्युत कर्मियों को हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया है।
वहीं विद्युत कर्मियों का कहना है कि ड्यूटी पर जाते समय पुलिस बदसलूकी करती है और पास दिखाए जाने के बाद भी बिजली कर्मचारियों का चालान कर दिया जाता है।