इरफान खान के बाद अब ऋषि कपूर हॉस्पिटल में एडमिट
बॉलिवुड के फेमस एक्टर ऋषि कपूर को कल यानी बुधवार को मुंबई के रिलायंस हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. पिछले कई दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. उनकी वाइफ नीतू सिंह उनके साथ हॉस्पिटल में हैं. ऋषि कपूर के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने दी.
ऋषि कपूर को बुधवार उनके परिवार ने एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया. रणधीर ने कहा कि वह अस्पताल में हैं. वह कैंसर से पीड़ित हैं और उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही है, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.उनकी हालत अब स्थिर है.
ऋषि कपूर पिछले साल सितंबर में अमेरिका से भारत लौटे थे. वहां करीब एक साल तक उनका कैंसर का इलाज चला. वर्ष 2018 में खबर आई थी कि वो कैंसर से पीड़ित हैं, जिसके बाद करीब एक साल तक वो न्यूयॉर्क में ही रहे और उनका इलाज चला. नीतू सिंह मुश्किल घड़ी में ऋषि कपूर के साथ खड़ी रहीं हैं. ऋषि कपूर जब न्यूयॉर्क में इलाज के लिए थे तो नीतू सिंह उनके साथ ही रहीं.