वार्ड-59 का पार्षद निकम्मा है सर, वार्ड के निवासी खुद कर रहे नालियों की सफाई
ये लोग जो नाली से कचरा साफ कर रहे हैं ये लोग कोई कर्मचारी नहीं बल्कि गोरखपुर के वार्ड नंबर 59 के निवासी हैं जो वार्ड के निक्कमे पार्षद की वजह से तंग आकर खुद ही नालियों की सफाई करने लगे। वार्ड के लोगों का आरोप है कि इस महामारी में जहां हर तरफ पार्षद अपने वार्डों में साफ सफाई, मोहल्लों में सैनिटाइजर चिड़कवाना आदि कर रहे हैं तो वहीं वार्ड 59 के पार्षद संजय श्रीवास्तव खाली घर में आराम फरमा रहे।

वार्ड 59 के रहने वाले कमलेश वर्मा, फूलचंद गौड़, शोभित गुप्ता, मनीष साहनी सहित कई लोगों का कहना है कि वार्ड में काफी दिनों से नालियां जाम पड़ी थी, सड़को पर कूड़े फैले पड़े थे, हम सब ने कई बार इसकी शिकायत पार्षद से की मगर उसने कोई कार्रवाई नहीं की और आखिरकार अंत में हमें ही नालियों और सड़कों की सफाई करनी पड़ी।

लोगो का कहना है कि ऐसे ही निक्कमे पार्षद व नेता की वजह से पूरी सरकार बदनाम होती है। आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते शहर भर के तमाम वार्डों के पार्षदों ने अपने वार्ड में साफ सफाई के साथ साथ वहां सैनिटाइजर का भी छिड़काव करवाया है और लगातार करवा भी रहे हैं मगर वार्ड 59 के पार्षद महोदय को इसकी कोई चिंता नहीं।