मंदिर से दर्शन कर लौट रहे वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, क्षेत्र में चर्चा
महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कामत बुजुर्ग निवासी शिवबरन पुत्र सरजू उम्र लगभग 65 वर्ष बीते दिन रविवार को सायकिल से बोकड़ा देवी स्थान पर दर्शन करने गये थे।
वहां उन्होंने सकुशल दर्शन किया फिर वापस वहाँ से पुनः साईकिल से वापस घर आ रहे थे कि वापस आते समय पकड़ी चौराहे पर पीपल के बृक्ष के नीचे आराम करने के लिए गमछा बिछा कर लेटा और कुछ समय बाद उनका स्वर्गवास हो गया।
वही जब कुछ समय बिता तो अगल बगल के लोगो ने जाकर देखा तो शिवबरन मृत पड़े थे। फिर वाह पर उपस्थित शेषमणि गुप्ता नामक युवक ने इस मृत वेयक्ति का फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर दिया जिसको बगल के कई गांव के लोगो ने देखा तो इस मृत व्यक्ति के लड़के गडेश को फोन कर जानकारी दी।