केबल तार हटाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट

374

महराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुर्गापुर टोला रमवापुर के रामानन्द के मकान के दिवाल से सटाकर उमेश वरूण पुत्र योगेन्दर का बिजली के खम्भे से केविल तार ले गया था। उस तार को हटाने के मामले को लेकर कहांसुनी हुई फिर कुछ देर बाद मामला बड़े बवाल में तब्दील हो गया और देखते ही देखते जमकर मारपीट शुरू हो गई जिसमें दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए वहीं महिलाओं को काफी छोटे हैं जिसे आनन-फानन में चिकित्सालय पहुंच जाएगा जहां हालत नाजुक बनी हुई है।

Advertisement

मिली खबर के मुताबिक सोमवार को विजली का तार हटाने के लिए रामानन्द ने उमेश वरूण से कहा तो उसने कहा लाईन मैन आएगा तो तार निकलवा लेंगे। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गयी और मामला मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों से दर्जनों लोग लाठी डण्डा, राड व धारदार हथियार से जमकर मारपीट किए। पूरे गाँव में लाठियो की गूँज से कोहराम मच गया।मारपीट में दोनों पक्षों से कुल आठ लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए।

वही घायलों में उमेश वरूण पुत्र योगेन्दर, योगेन्दर पुत्र तीरथ, सर्वेश पुत्र योगेन्दर, गीता पुत्री योगेन्दर व दूसरे पक्ष से रामानन्द पुत्र सुन्नर उम्र 65, अखिलेश पुत्र रामानन्द- 30, राकेश पुत्र शिवप्रसाद-20, कमलेश पुत्र रामानन्द- 28 बुरी तरह से जख्मी हो गए। दोनों पक्षों से तहरीर पड़ गयी है। उमेश वरूण ने अपने तहरीर में सहेन्दर पुत्र रामसेवक चौरसिया पर ललकारने का आरोप लगाया है।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष परमाशंकर यादव ने बताया है कि दोनों पक्षों को पकड़कर थाने लाया गया है। घायलों का इलाज भी कराया गया है। दोनों पक्षों से तहरीर पड़ी है। मामले की छानबीन के बाद मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।