रोजाना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये क्षेत्र का हाल जान रहे हैं सांसद रवि किशन
गोरखपुर। गोरखपुर के सांसद रवि किशन रोजाना ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संसदीय क्षेत्र का हाल जानते हैं। डेली ही रवि किशन अपने कार्यालय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिले का हाल जानते हैं और कार्यकर्ताओं को जरूरतमंदों की मदद करने को कहते हैं। आज सांसद रवि किशन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये गोरखनाथ मन्दिर के प्रबंधक द्वारका तिवारी से बातचीत कर हाल जाना। वहीं सांसद ने गोरखपुर में मिले कोरोना मरीज पर चिंता जताई और सभी से सावधानी बरतने को कहा। उन्होंने साथ ही साथ लोगों से अनुरोध किया है कि वह घर में रहे और सुरक्षित रहें घर से बाहर ना निकले और अपने आप को आप सुरक्षित रखने की और जरूरत है क्योंकि गोरखपुर में अब कोरोना ने दस्तक दे दी है इसलिए उन्होंने गोरखपुर के अपने क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया है कि सावधानी बरतने के साथ-साथ सुरक्षित रहने के लिए आपको अपने घर में ही रहना होगा।
घर से बाहर निकलने की आवश्यकता नहीं है। अगर ज्यादा आवश्यकता है तो ही निकले लेकिन पूरी सुरक्षा के साथ निकले। सांसद रवि किशन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गोरखपुर के अन्य पदाधिकारियों से भी बात किया है और उन्हें भी सुरक्षित रहने के लिए सलाह देते हुए लोगों को सुरक्षित रखने के लिए आगाह करने को कहा है।
इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से द्वारिका तिवारी , वीरेंद्र सिंह, दिव्य कुमार सिंह ,आनंद गुप्ता अमित सिंह मोनू , डॉ पशुपति नाथ, विनय कुमार ,गौतम दुर्गेश बजाज, सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह व पवन दुबे पी आर ओ ,सांसद गोरखपुर मौजूद रहे।