गोरखपुर में 12 और औद्योगिक इकाइयों को खोलने की मंजूरी, जनसेवा केंद्र भी खुलेंगे

474

लॉकडाउन के दौरान गोरखपुर में औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन को और रफ्तार मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। सोमवार से गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में जहां एक दर्जन नई इकाइयों में उत्पादन शुरू हो गया, वहीं इंडस्ट्रियल इस्टेट की करीब 12 इकाइयों के लिए पास जारी किए जाएंगे।

Advertisement

गीडा में दो दिनों में करीब 60 पास बनाए गए हैं। इनमें व्यक्तिगत व वाहन पास, दोनों शामिल हैं। जरूरी सामानों के अलावा करीब 62 औद्योगिक इकाइयों को उत्पादन शुरू करने की अनुमति मिली है, इसमें से 15 में उत्पादन शुरू भी हो चुका है। 12 और इकाइयों में सोमवार को उत्पादन शुरू होने की संभावना है। इंडस्ट्रियल इस्टेट में 12 उद्यमियों ने पास के लिए आवेदन कर रखा है। पास छपकर न आने के कारण शुक्रवार व शनिवार को यहां कोई पास नहीं जारी हो पाया था लेकिन सोमवार से पास जारी किए जाएंगे।

किसानों व बैनामा कराने वाले लोगों की दिक्कतों को देखते हुए कुछ शर्तों के साथ जनसेवा केंद्रों को खोलने की अनुमति दी गई है। केंद्र सुरक्षा के मानकों का ध्यान रखते हुए सुबह 9.30 बजे से शाम पांच बजे तक खोले जाएंगे। इन केंद्रों से आधार के जरिए रुपये भी निकाल सकेंगे। शर्तों का उल्लंघन करने पर केंद्र का लाइसेंस निरस्त कर विधिक कार्रवाई भी की जाएगी। संचालकों को केंद्र पर खतौनी के 30 रुपये तथा ई-डिस्ट्रिक्ट की अन्य सेवाओं के लिए 20 रुपए मात्र की सूचना चस्पा करनी होगी।