उत्तर प्रदेश में 30 जून तक सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक, लॉक डाउन भी बढ़ाने के संकेत
योगी आदित्यनाथ ने यूपी में 30 जून तक किसी भी सामूहिक कार्यक्रम पर रोक लगा दी है। उन्होंने आदेश दिया है कि आगे हालात देखने के बाद इसपर फैसला लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आगे कहा की अगर 3 मई के बाद भी किसी भी जिले में कोई केस मिला तो वहां लॉक डाउन को आगे बढ़ाया जा सकता है।
Advertisement
मुख्यमंत्री ने आज यह बातें वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों से बात करते समय कही। उन्होंने आज से शुरू हुए रमजान के महीने को लेकर भी लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।
उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरुओं से अपील करते हुए कहा कि आप लोग आगे आए और समाज को समझाने का प्रयास करें की कहीं भी सोशल गैदरिंग ना हो और लोग लॉकडाउन का पालन करें इसमें ही संपूर्ण मानवता की भलाई है।