छात्रों को लाने के बाद अब मजदूरों को लाने की योजना बना रही योगी सरकार

970

राजस्थान के कोटा जिले में रहे दस हजार छात्रों को लॉकडाउन की गाइडलाइन के अनुरूप यूपी में वापस लाने के सफल आपरेशन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब मजदूरों को वापस लाने की योजना तैयार कर चुके हैं. इसके बारे में आज अपने आवास पर आहूत बैठक में योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों में 14 दिन का क्वारंटीन पूरा कर चुके अपने प्रदेश के श्रमिकों, कामगारों तथा मजदूरों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाएगा।

इसके लिए अधिकारियों को एक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में सूची तैयार की जाए, जिसमें सम्बन्धित राज्य में स्थित प्रदेश के मजदूरों का विवरण दर्ज हो.