ज्योंतिमा हास्पीटल में अवैध तरीके से चल रहा था अल्ट्रासाउण्ड, स्वास्थ्य व पुलिस विभाग की टीम ने पकड़ा

568

अरशद अली। महराजगंज जिले के पनियरा कस्बे में स्थित पूर्वांचल ग्रामीण बैंक के मकान के उपरी तल्ले पर अबैध तरीके से चल रहा अल्ट्रासाउण्ड को बुद्धवार को स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा अल्ट्रासाउण्ड संचालक फरार।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार पनियरा कस्बे में पूर्वांचल ग्रामीण बैंक के नीचे ज्योतिमा हास्पीटल के नाम से एक नरसिंह होम संचालित हो रहा था जिस मकान में यह नरसिंह होम है उसके ऊपरी तल्ले पर पूर्वांचल ग्रामीण बैंक है। तीसरे महले पर बिना लाईसेंस के अबैध तरीके से अल्ट्रासाउण्ड संचालित हो रहा था ।

किसी ने इसकी सूचना महराजगंज जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दे दिया सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा के प्रभारी डाक्टर अधिदेव कश्यप को छापेमारी करने का आदेश दिया जिस पर डाक्टर अधिदेव कश्यप अपने टीम और पुलिस बल के साथ छापेमारी कर उक्त हास्पीटल से एक अल्ट्रासाउण्ड बरामद किया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया वहीं अल्ट्रासाउण्ड संचालक फरार हो गया है।

डाक्टर अधिदेव कश्यप ने ज्योंतिमा हास्पीटल के खिलाफ तहरीर दिया

थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि अल्ट्रासाउण्ड को सीज करते हुए ज्योतिमा हास्पीटल के संचालक के खिलाफ मेडिकल एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया और जांच किया जा रहा है जांच में उक्त अल्ट्रासाउण्ड में जिसकी संलिप्तता मिलेगी उसका नाम मुकदमें में दर्ज किया जायेगा।

छापेमारी के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा के प्रभारी डाक्टर अधिदेव कश्यप, वरिष्ठ लिपिक नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव,बी पी एम शकुंतला कष्यप, बी सी पी एम धर्मेंद्र व सुरेश तथा पनियरा चौकी प्रभारी सूर्यभान यादव, कांस्टेबल हरी प्रसाद, रामानुज मौजूद रहे।