बादलों की गड़गड़ाहट और बारिश के बीच हुई गोरखपुर वासियों की सुबह
आज सुबह गोरखपुर और उसके आसपास रहने वाले लोगों के दिन की शुरुआत घने बादलों उनकी तेज गड़गड़ाहट और हल्की फुल्की बारिश के साथ हुई।
Advertisement
गोरखपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले 2 दिनों से मौसम का रुख बदला हुआ है। आंधी, तेज़ गड़गड़ाहट और बिजली के साथ थोड़ी थोड़ी देर के लिए मूसलाधार बारिश ने गोरखपुर वासियों को गर्मी से राहत तो दी है लेकिन किसानों के लिए परेशानी का सबब बनकर खड़ा हो गई है।
मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 दिनों तक ऐसे ही मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।