यूपी में 8 जिले कोरोना मुक्त, 24 घंटे में 40 लोगों की मौत
देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के नए संक्रमणों के मामले में अब तक की सर्वाधिक 1540 रोगियों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि इस दौरान रिकॉर्ड 40 मौत भी दर्ज की गई हैं।
राहत की बात यह है कि 2,842 लोग उपचार के बाद स्वस्थ भी हो चुके हैं। स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 1176 मरीज़ सामने आ चुके हैं। इनमें से 129 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। इनमें से 1030 एक्टिव केस हैं ।
इस तरह रविवार को जहां 1100 मामले पॉजिटिव पाए गए थे, वह सोमवार को बढ़कर 1176 हो गए हैं। इस तरह 76 नए मामले सामने आए हैं।