यूपी में 8 जिले कोरोना मुक्त, 24 घंटे में 40 लोगों की मौत

496

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के नए संक्रमणों के मामले में अब तक की सर्वाधिक 1540 रोगियों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि इस दौरान रिकॉर्ड 40 मौत भी दर्ज की गई हैं।

Advertisement

राहत की बात यह है कि 2,842 लोग उपचार के बाद स्वस्थ भी हो चुके हैं। स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 1176 मरीज़ सामने आ चुके हैं। इनमें से 129 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। इनमें से 1030 एक्टिव केस हैं ।

इस तरह रविवार को जहां 1100 मामले पॉजिटिव पाए गए थे, वह सोमवार को बढ़कर 1176 हो गए हैं। इस तरह 76 नए मामले सामने आए हैं।

एटा और सुलतानपुर से मामले आने के बाद अब तक कुल कोरोना वायरस से संक्रमित ज़िलों की संख्या 52 पहुंच चुकी है। 8 ज़िले ऐसे हैं, वहां जो कोरोना से मुक्त हो चुके हैं।

इनमें पीलीभीत, हाथरस, लखीमपुर, प्रयागराज, महराजगंज, बरेली, शाहजहांपुर और बाराबंकी हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को लखनऊ अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया अब तक 32 हजार से ज़्यादा कोरोना वायरस के नमूने लिए जा चुके हैं।