कोटा में फंसे छात्रों की गोरखपुर पहुंचने पर पहले सहजनवा में स्क्रीनिंग होगी उसके बाद उन्हें सहजनवा में ही स्थिति तीन निजी कॉलेजों में 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा। क्वारंटीन का समय पूरा हो जाने के बाद दोबारा जांच होगी उसके बाद सभी को सरकारी वाहन से उनके घर भेजा जाएगा।
Advertisement
राजस्थान के कोटा में इंजीनियरिंग और मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए कोचिंग करने वाले छात्रों ने घर वापसी की सीएम से गुहार लगाई थी। छात्रों की दिक्कतों को देखते हुए सीएम ने 300 बसें कोटा के लिए रवाना कर दीं।
इनमें करीब 300 छात्र-छात्राएं गोरखपुर के हैं जबकि गोरखपुर मंडल के रहने वाले 700 छात्र-छात्राएं हैं। कोटा से रवाना हुई बसें रविवार सुबह 10 बजे से गोरखपुर पहुंचनी शुरू हो जाएंगी।
देवरिया, कुशीनगर और महराजंगज की बसें बाहर-बाहर निकल जाएंगी। गोरखपुर की बस सहजनवा जीरो प्वाइंट पर रुकेगी।
यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम एक-एक छात्र की स्क्रीनिंग करेगी। परिस्थिति के अनुसार छात्रों को क्वारंटीन में भेजा जाएगा।
छात्रों को सुरक्षित क्वारंटीन सेंटर में रुकवाने, सुरक्षा और भोजन का इंतजाम कराने के लिए डीएम ने टीम के साथ गीडा स्थित केआईपीएम, आईटीएम और पूर्वांचल डेंटल कॉलेज का निरीक्षण किया।
तीनों जगहों के लिए एक-एक मजिस्ट्रेट की तैनाती भी कर दी। उन्होंने सहजनवा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग का निर्देश दिया है।
एक हॉल में 30 छात्रों को रोकने की तैयारी क्वारंटीन सेंटर के एक हॉल में अधिकतम 30 छात्रों को रोका जाएगा। सभी के लिए बिस्तर का इंतजाम कर दिया गया है।
इसके साथ ही भोजन का भी इन छात्रावासों के मेस में किया जाएगा। बीच-बीच में स्वास्थ्य विभाग की टीम इनकी जांच भी करेगी।