पंजाब में एसीपी की कोरोना से मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख
पंजाब के लुधियाना जिले में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पद पर तैनात अनिल कोहली की कोरोना वायरस से लड़ते हुए मौत हो गई.
अनिल कोहली की उम्र 52 वर्ष थी और 13 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया था. हालांकि बाद में उन्हें सतगुरु प्रताप सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां आज (शनिवार) उन्होंने अंतिम सांस ली.
मृतक पुलिस अधिकारी अनिल कोहली की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. उनकी हालत पहले से बेहतर है. जबकि उनके ड्राइवर और साथ काम करने वाली एक महिला सब इंस्पेक्टर का इलाज चल रहा है.