गोरखपुर के युवाओ ने अपने गाने से मचाया धमाल

690

गोरखपुर।

Advertisement

गोरखपुर के पांच युवाओ द्वारा भारत की शान शास्त्रीय संगीत व युवाओ की पसन्द रैप पश्चमी संगीत को आपस मे जोड़ संगीत को एक नई आवाज दे दी।गोरखपुर के युवा उदित कुमार,हिमांशु मिश्रा,नीलांजना बसु,अनमोल सोनकर ने भारतीय संगीत यानी शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा देते हुए उसमे रैप सांग व हिपहॉप डांस मिला युवाओ को आकर्षित करने वाला एक वीडियो लांच किया है।।जिसमे भारत की अद्भुत नृत्यकला भरतनाट्यम के साथ शास्त्रीय संगीत व युवाओ के पसंदीदा रैप सांग के साथ वेस्टर्न डांस हिपहॉप को एक साथ पेश किया गया है।।यदि आप भी इस वीडियो को देखना चाहते है तो https://youtu.be/otLZYLpQrl8 इस लिंक पर वीडियो को देख सकते है।”हंगर ऑफ डांस” के नाम से निर्मित इस वीडियो में रैप सांग को उदित कुमार ने गाया है जिसपर अनमोल सोनकर ने हिपहॉप डांस की प्रस्तुति दी है।वही शास्त्रीय संगीत को हिमांशु मिश्रा की आवाज मिली जिसपर नीलांजना बसु ने भरतनाट्यम नृत्य किया है।ये वीडियो यूट्यूब,फ़ेसबुक सहित तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाए हुए है।इस वीडियो में रैप सांग गाने वाले उदित कुमार इसके पहले आए गाने मोदी वेब,हुस्न नगीना आदि से धमाल मचाया था।आपको बताते चले कि वायरल हो रहे इस डांस वीडियो को आर्यन मयंक ने शूट किया है।।इस वीडियो को बनाने में जी वेब स्टूडियो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।इस वीडियो के सभी कलाकारों की उम्र 25 वर्ष से कम की है।इसमें सबसे छोटा कलाकार हिपहॉप डांस करने वाला अनमोल सोनकर है जिसकी उम्र सिर्फ 18 साल है जो 12वी का छात्र है।।गोरखपुर के इन युवा प्रतिभाओं को
“गोरखपुर लाइव” बधाई व शुभकामनाए देता है।।