कल गोरखपुर से चलेगी पार्सल एक्सप्रेस, जानिए आप कैसे भेज सकते हैं जरूरी सामान

479

लॉकडाउन में जरूरत के सामानों की ढुलाई के लिए मंडुआडीह से काठगोदाम तक चलाई गई पार्सल स्पेशल ट्रेन अब गोरखपुर से चलेगी। 00553 गोरखपुर- काठगोदाम पार्सल स्पेशल 16 अप्रैल से सुबह सात बजे से गोरखपुर जंक्शन से चलाई जाएगी।

Advertisement

अगर आपको भी जरूरी सामान जैसे की दवा, कोई डॉक्यूमेंट या अन्य कोई भी सामान पार्सल करना है तो आपको गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस जाकर अपना पार्सल बुक कराना होगा। उसके बाद आपका पार्सल आपके बुक किए गए स्टेशन पर पहुंच जाएगा वहां पर आकर कोई भी पार्सल रिसीव कर सकता है।

फिलहाल गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली, रामपुर, रुद्रपुर, काठगोदाम में आप अपना पार्सल भेज सकते हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मंडुआडीह से गोरखपुर के बीच के स्टेशनों पर पार्सल की पर्याप्त बुकिंग नहीं मिलने के चलते रेल प्रशासन ने इसे गोरखपुर से चलाने का निर्णय लिया है।

00553 गोरखपुर- काठगोदाम पार्सल स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 16, 18, 20, 22 एवं 24 अप्रैल को गोरखपुर से 7 बजे चलकर बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली,रामपुर, रुद्रपुर सिटी एवं लालकुआं स्टेशन के रास्ते काठगोदाम शाम को 5 बजे पहुंचेगी।

इसी प्रकार 00554 काठगोदाम- गोरखपुर पार्सल स्पेशल 17, 19, 21, 23 एवं 25 अप्रैल को काठगोदाम से सुबह 7 बजे चलकर लालकुआं, रुद्रपुर सिटी, रामपुर, बरेली, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकते हुए गोरखपुर 7 बजे पहुंचेगी।