Lockdown: 3 मई तक सभी यात्री ट्रेनें रद्द, सिर्फ मालगाड़ीयां चलेंगी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दस बजे देश के नाम संबोधन किया जिसके मुताबिक़ अब तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ गया है. इसके बाद रेलवे ने भी घोषणा कर दी है. यह घोषणा लॉकडाउन के चलते की गई है.
Advertisement
रेलवे के सीनियर अधिकारी के मुताबिक अब भारतीय रेलवे ने अपनी सभी यात्री सेवाओं को फिलहाल सरकार के दिए गये निर्देशों के तहत आगामी तीन मई तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है. यह जानकारी पीटीआई ने दी है.
बता दें कि पीएम मोदी ने कहा किराज्यों और नागरिकों के सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाया जा रहा है. इससे भारत में अन्य देशों के मुकाबले काफी हद तक कोरोना पर कामयाबी पा ली है जबकि जनता ने जो सहयोग किया है वो अभूतपूर्व है.