ब्रेकिंग : UP बोर्ड का फैसला, 10th और 12th को छोड़कर सभी स्टूडेंट्स होंगे पास
प्रयागराज। कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर अब पढ़ाई-लिखाई पर भी दिखने लगा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (up board) ने फैसला लिया है कि सभी स्कूलों में 10वीं और 12वीं को छोड़कर बाकी क्लास के बच्चों को प्रमोट कर दिया जाएगा।
इसका मतलब है कि जिन स्कूलों में 6th, 7th, 8th, 9th और 11th की परीक्षाएं नहीं हुई हैं, अब वहां परीक्षा नहीं होगी। सभी छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट करने का आदेश जारी हो गया है।
यूपी बोर्ड की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) को भेजे गए पत्र में कहा है कि सत्र नियमित रखने के उद्देश्य से ऐसा किया जाना आवश्यक है।