नोएडा: ठीक होने के बाद 2 मरीजों का दुबारा कोरोना संक्रमित
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के अपनी ही तरह के दो मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. खबरों के मुताबिक इन दोनों मरीजों को कोरोना वायरस के टेस्ट में नेगेटिव पाए जाने के बाद बीते शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. लेकिन इसके बाद उनका एक और टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें फिर से भर्ती करना पड़ा.
Advertisement
यह उत्तर प्रदेश के नोएडा का मामला है जहां कोरोना वायरस के मामलों की संख्या राज्य में सबसे ज्यादा है. इन दोनों मरीजों को जिले के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था।
इलाज के बाद जब 24 घंटे के भीतर उनके दो टेस्ट नेगेटिव आए तो उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उन्हें डिस्चार्ज करते वक्त एक बार फिर से उनका सैंपल ले लिया गया. इसके नतीजे पॉजिटिव निकले. जांच के बाद मामले की एक विस्तृत रिपोर्ट केंद्र को भेजी जाएगी.