153 क्रय केंद्रों पर 15 अप्रैल से की जाएगी गेहूं की खरीद, टोकन व्यवस्था लागू
गोरखपुर। जिलाधिकारी सभागार में गेहूं क्रय केंद्र के संचालकों सहित सीडीओ हर्षिता माथुर डिप्टी आरएमओ राकेश मोहन पांडेय एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने बैठक कर कहा कि जनपद के 153 क्रय केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाने हेतु टोकन व्यवस्था से गेहूं खरीद किया जाएगा।
50 कुंतल से नीचे के किसानों के खेतों और घरों पर पहुंचकर खरीदारी की जाएगी बड़े काश्तकारों व किसानों को क्रय केंद्रों पर अपने साधन से गेहूं को लाना पड़ेगा जो सरकार द्वारा निर्धारित 1925 रुपए मूल्य निर्धारित दिया जाएगा।
किसी बिचौलिए के चक्कर में कोई किसान ना पड़े। केंद्रों पर खरीदे गए गेहूं के मूल्य को 24 घंटे के अंदर उनके खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जायेगा। केवल किसानों को क्रय केंद्रों से टोकन लेना है। क्रय केंद्र के संचालक उनके खेतों और घरों में स्वयं पहुंच जाएंगे।