24 घंटे में कोरोना के 909 नए मामले, 34 मरीजों की मौत

413

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 909 मामले सामने आए हैं और 34 मौतें हुई है।

Advertisement

इसी के साथ देशभर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8356 हो गई है। इसमें 7367 सक्रिय हैं, 716 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक देश से बाहर चला गया है, जबकि 273 लोगों की मौत हुई है।

चार राज्यों ने 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉकडाउन
कोरोना वायरस लॉकडाउन को लेकर संबंधित राज्य सरकारों द्वारा लिए गए निर्णयों के मुताबिक अब तक चार राज्यों- ओडिशा, पंजाब, महाराष्ट्र और तेलंगाना ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया है।