BRD मेडिकल कॉलेज में मरे कोरोना के मरीज का एक और रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव
गोरखपुर। कोरोना से मरे बस्ती के युवक हसनैन के परिवार से कोरोना पॉजिटिव लोगों के मिलने का सिलसिला जारी है। केजीएमयू से मिली रिपोर्ट के अनुसार मुख्तार अहमद निवासी तुरकहिया भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए हैं।
यह रिश्ते में मृतक हसनैन के मामा और दूसरे कोरोना पॉजिटिव अब्दुल वहीद के चाचा हैं। अब तक बस्ती में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या नौ हो गई है, जिसमें एक हसनैन अली की मौत हो चुकी है। अब तक मिले सभी पॉजिटिव इसी से संबंधित हैं। तुरकहिया का पूरा इलाका हॉटस्पॉट के तौर पर सील है । क्षेत्र में किसी की भी आवाजाही पर रोक है। प्रशासन सैनिटाइजेशन का कार्य करा रहा है।
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज स्थित क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) में रविवार को कोरोना से संबंधित कुल 39 जांच हुई थी जिसमें बस्ती का एक नमूना स्क्रीन पाजिटिव (संदिग्ध) आया था। इस नमूने को फाइनल जांच के लिए भेजा गया था। इस जांच में वह पॉजिटिव आया है। अन्य की रिपोर्ट निगेटिव में हैं। शनिवार को हुई 85 जांच में बस्ती के दो नमूने पाजिटिव मिले थे, शेष निगेटिव थे।