दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई की फ्लाइट टिकट की बुकिंग शुरू, खबर पढ़कर ही करें बुक
14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खुलने, नहीं खुलने के असमंजस के बीच विमानन कंपनियों ने गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद के लिए 15 अप्रैल से टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। बुधवार को एयरपोर्ट निदेशक एके द्विवेदी की अध्यक्षता में एयरपोर्ट अथॉरटी ने गोरखपुर से विमान सेवा संचालित करने वाली तीनों कंपनियों इंडिगो, स्पाइस जेट और एयर इंडिया के स्थानीय अफसरों के साथ बैठक कर उड़ान शुरू करने को लेकर तैयारियां जांचीं।
एयरपोर्ट अथॉरटी और विमानन कंपनियों के अफसरों का कहना है कि उड़ान शुरू करने को लेकर सरकार की तरफ से अभी कोई दिशा निर्देश नहीं जारी हुए हैं। कंपनियां अपनी तैयारी रख रही हैं। अगर लॉकडाउन बढ़ा तो टिकट कैंसिल कर दी जाएगी।
गोरखपुर से दिल्ली के लिए इंडिगो, स्पाइस जेट और एयर इंडिया से संबद्ध एयरलाइंस एयर की उड़ान होती है। इसी तरह मुंबई के लिए स्पाइस जेट और कोलकाता, हैदराबाद और प्रयागराज के लिए इंडिगो की एक-एक उड़ान है।