लोगों के घरों के बाहर मिल रहे संदिग्ध नोट, अफवाहों का बाज़ार गर्म
गोरखपुर में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां बुधवार को मकान के सामने अजीब तरह से लोगों को फेंके हुए नोट मिले हैं। ऐसा ही मामला मंगलवार को भी समाने आया था।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को गोरखपुर के राप्तीनगर तृतीय चरण ई डब्ल्यू एस क्वार्टरों में इ-203 और ए-204 अनूप श्रीवास्तव और संजय गुप्ता के मकान के सामने 50 रुपये का नोट फेंका हुआ मिला।
मंगलवार को मिले नोट को एक बच्चे दुकान पर देकर कुछ खरीद लिया। वहीं बुधवार को मिले नोट पर अनूप की नजर पड़ी, तो उन्होंने हाथ में दस्ताना पहन कर उठाया और प्लास्टिक की थैली में डालकर वार्ड के पार्षद बृजेश सिंह छोटू के पास ले गए।