जनता की सेवा में उतरे गोरखपुर यूथ कॉग्रेस के नेता

415

गोरखपुर। लॉक डाउन में जहां इस समय जिंदगी ठहर सी गयी है वही कुछ कोरोना योद्धा जान की बाजी लगाकर लोगों के सेवा में लगे हुए है।

Advertisement

युथ कांग्रेस के नेता बादल चतुर्वेदी अपने टीम के साथ गोरखपुर के कुछ वार्डो में लोगों के लिए भोजन और सेनिटाइजर का प्रबंध कर रहे है।

बादल ने बताया कि सफाई कर्मचारी नर्स, डॉक्टर यही लोग इस समय के कोरोना योद्धा है। जब यह लोग अपनी जान की बाजी लगाकर देश के लिए काम करने के लिए तत्पर है तो हमारा भी फर्ज बनता है कि जो भी हो सके इनके उत्साह बढ़ाने के लिए करे वह किया जा रहा है ।