आपको दवा, भोजन की है जरूरत तो परेशान ना हों बस यहां फोन करें सब मिल जाएगा
लॉकडाउन की वजह से हर कोई घर में रहने को मजबूर है। कई लोग दवा और भोजन की कमी से परेशान हैं। ऐसे में उनकी मदद के लिए जीआरपी ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। फोन करते ही जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) के जवान जरूरतमंद के पास मदद के लिए पहुंचेंगे और नि:शुल्क दवा व खाना उपलब्ध कराएंगे।
एसपी रेलवे की देखरेख में बन रहा भोजन
29 मार्च से जीआरपी कम्युनिटी किचन चला रही है। एसपी रेलवे पुष्पांजलि देवी की देखरेख में जीआरपी लाइन में प्रतिदिन 300 लोगों का भोजन बनता है। सीओ, जीआरपी थाना प्रभारी गोरखपुर, सड़क व फुटपॉथ पर रहने वाले परिवार, मजदूर और जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराते हैं। इस व्यवस्था को आगे बढ़ाते हुए एसपी रेलवे ने भोजन के साथ दवा भी जोड़ दिया है। जीआरपी के हेल्पलाइन नंबर 8299789105 पर फोन करने वाले जरूरतमंद के घर जीआरपी के सिपाही पहुंचकर भोजन के साथ निश्शुल्क दवा भी उपलब्ध कराएंगे।