महराजगंज में भाजपा नेता को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा भारी, भेजे गए जेल
महराजगंज। जिले की कोल्हुई पुलिस ने सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
करीब आधा दर्जन लोगों ने एक पोस्ट को लेकर ट्विटर पर शिकायत दर्ज की थी। साइबर सेल मामले की जांच में लगी है।
बता दें कि कोरोना वायरस फैलाने के लिए कुछ लोगों ने फेसबुक पर सांप्रदायिक पोस्ट किया। आरोप है कि भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला मंत्री देवानंद देवराज ने भी इस पोस्ट को फेसबुक पर शेयर कर दिया।