संतकबीरनगर: तब्लीगी जमात से आकर घर रह रहे थे 9 लोग, पुलिस ने जांच के लिए भेजा
उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में मरकज दिल्ली से आए नौ और जमाती मिले हैं। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन ने उन्हें जांच के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया है।
एएसपी असित श्रीवास्तव और सीओ आनंद पांडे ने बताया कि दुधारा इलाके के ऊचहरा कला के रहने वाले नौ जमाती मरकज दिल्ली से आए थे। उस गांव के प्रधान ने मरकज से आए लोगों को जांच के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया है।
पूछताछ के दौरान जमातियों ने बताया कि वे 10 मार्च से पहले ही मरकज से वापस घर आए हैं। इनकी बातों की सत्यता जांचने के लिए इनके नंबरों को सर्विलांस पर लगा दिया गया है। यदि जांच में 15 मार्च के बाद मरकज दिल्ली से आना पाया जाएगा तो इनके नमूनों की जांच कराई जाएगी।