चिलुआताल में मिले 12 तब्लीगी जमात के लोग, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

766

गोरखपुर। चिलुआताल थाने में गुरुवार की देर रात पुलिस ने 12 जमातियों के साथ ही मस्जिद के मौलवी को पकड़ा है। पुलिस ने इनके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत दूसरे लोगों की जान को खतरे में डालने तथा लॉक डाउन का उल्लंघन करने के मामले में केस दर्ज किया है।

Advertisement

कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में गोरखपुर के मानबेला स्थित पुरानी मस्जिद में तब्लीगी जमात के 12 लोग रुके हुए थे। निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मुख्यालय में मरकज के दौरान कई जमातियों में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया था।

इसे देखते हुए गोरखपुर पुलिस भी मस्जिदों में जमात के लोगों की तलाश शुरू कर दी थी। तलाश के क्रम में ही मानबेला मस्जिद में जमात से जुड़े 12 लोग पाए गए हैं। इनमें 11 अकेले प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। जबकि एक बिहार के निवासी हैं।

इन लोगों ने पुलिस से बताया कि वे लॉकडाउन से पहले यानी 22 मार्च को यहां आए थे। लॉकडाउन की वजह से यहां से निकल नहीं पाए हैं। इनकी मेडिकल जांच कराने के बाद उन्हें मस्जिद में क्वारंटीन किया गया। वहीं इस मामले में गुरुवार की रात में चिलुआताल पुलिस ने धारा 188,269,270 आईपीसी के तहत केस किया है।

इन लोगों के ख़िलाफ़ हुई कार्यवाई
दिलदार, मुंशीरजा, समसाद, रमजान अली, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद अमजद, जलालुद्दीन, कल्लन, हिफुजुरहमान, हुसैन, सहजाद, प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं तो वहीं अबुनाल बिहार के हैं जबकि मौलवी बरकत उल्ला गोरखपुर के निवासी हैं।