SP ट्रैफिक से इस संकट की घड़ी में हम सभी को कुछ सीख लेनी चाहिए
गोरखपुर। इस संकट की घड़ी में जहां पूरा विश्व महामारी की मार झेल रहा तो वहीं दूसरी तरफ कुछ दानवीर दिन रात लोगों की सेवा में भी लगे हुए है। वैसे तो गरीब बेसहारा लोगों की मदद प्रशासन के साथ साथ कई समाजसेवी और अन्य लोग भी कर रहे हैं मगर इस लॉक डाउन में बेजुबान जानवर की सूध लेने वाले बहुत कम लोग हैं। कहते हैं कि इंसान को भगवान ने जुबान दी है वह अपनी बातों को एक दूसरे से कह सकता है लेकिन इन बेजुबान जानवरों के पास जुबान तो है मगर हम इनकी भाषा को नहीं समझ पाते यह बेजुबान जानवर अपना दर्द किस से कहें?
ऐसा ही एक नजारा यातायात कार्यालय पर देखने को मिला जब एसपी ट्रैफिक गरीब बेसहारा यातायात पुलिस के जवानों को खाद्य सामग्री बांट रहे थे तो उनके आसपास कुछ जानवर मंडरा रहे थे जिसे देखकर एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने बेजुबान जानवरों को भी खाद्य सामग्री दिया। यह जानवर भी कई दिनों से भूखे थे इसलिए भोजन पाकर बड़े मन से खाते नजर आए।
एसपी ट्रैफिक द्वारा बेजुबान जानवरों को खाना खिलाता देख वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी थोड़ा भावुक हो गए और एसपी ट्रैफिक की जमकर सराहना की। हमारी भी आप सभी से अपील है कि लॉकडाउन का पालन करें अपने घरों में रहें और घर के सामने या आसपास कोई जानवर दिखे तो उसे कुछ खाने को दे दें।