Breking : महाराष्ट्र सरकार MLAs के सेलरी से 60% और ऑफिसर्स की सैलरी से 25% करेगी कटौती
महाराष्ट्र डिप्टी सीएम और राज्य के वित्त मंत्री अजीत पवार ने आदेश जारी किया कि सीएम और सभी MLAs-MLCs सहित सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों के मार्च महीने के वेतन में वेतन में 60% की कटौती की जाएगी।
Advertisement
वहीं दूसरी तरफ ग्रेड Aऔर B अधिकारियों के वेतन में 50% और ग्रेड C के कर्मचारियों के वेतन में 25% की कटौती की जाएगी। ग्रेड D के कर्मचारियों के वेतन में कोई कटौती नहीं होगी