संकट की घड़ी में आगे आये ब्लू कमांडो, जरूरतमंदों की कर रहे मदद

753

शहर में ब्लू कमांडो पिछले दो साल से यातायात पुलिस के साथ गोरखपुर की यातायात व्यवस्था को सुधारने में प्रयत्नशील है। आज कोरोना जैसी बीमारी को लेकर जहाँ पूरा देश परेशान है और प्रधानमंत्री मोदी के आह्वाहन पर लॉक डाउन किया गया है कि जो जहाँ पर है वही रहे आज इस भयावह की स्थिति में ब्लू कमांडो ने लगभग 4000 लोगों को खाना व पानी पिलाकर अपनी मानवता की मिशाल पेश की और साथ ही साथ पुलिस प्रशासन को भी खाना खिलाया और उनका हौसला अफजाई किया।

Advertisement

बात करते हुए ब्लू कमांडो के प्रभारी उदय प्रताप मिश्र व अदित्य कुमार मिश्र ने बताया कि यह प्रक्रिया जब तक लॉक डाउन रहेगा प्रयासरत रहा जाएगा।

सहयोग में पूरी ब्लू कमांडो टीम, आरिफ, अभिषेक, रतन, रामेश्वर, सूरज, अजय, किशन, दुर्गेश, पन्ने लाल, साथ मे, राजेन्द्र प्रसाद गिरी, महेंद्र गुप्ता, प्रमोद सिंह, राम जी ओझा, अंचल, प्रतीक ओझा, अंचल सिंह आदि ने सहयोग किया।