दिल्ली से आने वाली प्रवासियों को देनी होगी जानकारी वरना होगी कठोर कार्यवाही
गोरखपुर। कोरोना वायरस से संक्रमण होने के बाद कई दिनों तक संक्रमित होने का पता नही चल पाता है और 14 दिन के बाद तक लक्षण प्रकट होते है। अतः गोरखपुर जनपद के उन सभी नागरिकों को, जो अन्य जनपद (विशेषकर दिल्ली/नोएडा/गाजियाबाद) से अपने घर वापस आये हैं, उन्हे सलाह दी जाती है कि वे अपनी व अपने परिवार सहित रिश्तेदारों/पड़ोसियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए स्वयं अपने घरों में ही 15 दिन का एकान्तवास करें। आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सक की सलाह लें।
सभी अवगत है कि नोयडा एवं दिल्ली, गाजियाबाद में कोरोना के सबसे अधिक मामले पाजिटिव पाये गये है। दिल्ली व अन्य जिलों से प्रवास कर गाजियाबाद व नोयडा में एकत्र हुए जनसमूह के मध्य कोरोना वायरस से संक्रमण व प्रसार की पूरी सम्भावना हो सकती है। अतः अब जनपद में कोई भी व्यक्ति किसी अन्य जनपद से आता है तो उसका चिकित्सीय परीक्षण कराया जाना अनिवार्य है। उसे जिला प्रशासन की देखरेख में एकान्तवास में रखा जायेगा । उसे सीधे अपने घर जाने की छूट नही दी जायेगी।
इन निर्देशों के पालन में किसी भी प्रकार से कोई त्रुटि होने पर त्रुटि करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।