डीएम ने बनाई कमेटी, करेंगे बाहर से आए लोगों के रहने खाने का इंतजाम
गोरखपुर। जिला मजिस्ट्रेट के0 विजयेन्द्र पाण्डियन ने नोवल कोरोना वायरस के दृष्टिगत गरीब बेसहारा, मजदूर, बाहर से आये लोगों के भोजन एवं आश्रय तथा छुट्टा जानवरों, जनपद के गोशाला एवं जनपद में भूसा/चारा की उपलब्धता आदि की व्यवस्था हेतु उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में 5 अधिकारियों की समिति गठित की है।
जिसमें वी.सी. जीडीए (मोबाइल 9415210451), मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा (मोबाइल 7054371028), उप जिलाधिकारी सदर (9454416215), मुख्य अभियंता नगरनिगम (मोबाइल 7311180326) तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (मोबाइल 9412612099) को शामिल किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि गठित समिति द्वारा शासनादेश/उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों के आलोक में गरीब बेसहारा, मजदूर, बाहर से आये लोगों के भोजन एवं आश्रय तथा छुट्टा जानवरों, जनपद के गोशाला एवं जनपद में भूसा/चारा की उपलब्धता आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी।