GORAKHPUR LIVE के खबर का असर, सिटी मजिस्ट्रेट ने मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी
गोरखपुर। कोरोना वायरस से जहां लोग डरे सहमे हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे समय में गलत तरीके से अपना बिज़नेस चमकाने में लगे हुए हैं। कोरोना वायरस से बचने के लिए बाजारों में खूब मास्क बिक रहे हैं और कुछ मेडिकल स्टोर पर 20 से 30 रुपये में बिकने वाले मास्क ग्राहकों को 130 से 150 के बीच बेचे जा रहे। जिसकी खबर गोरखपुर लाइव ने दिखाई थी।
Advertisement
गोरखपुर लाइव ने हिडन कैमरे से दुकानदारों द्वारा गलत रेट पर बेचे जा रहे मास्क की खबर प्राथमिकता से दिखाई थी।
सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव के नेतृत्व में छापेमारी की गई जिस दौरान पाया गया कि रेट से अधिक दाम पर मास्क को बेचा जा रहा था जिसके बाद मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने ड्रग इंस्पेक्टर को मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करने के लिए कहा।