पुलिस नहीं दर्ज कर रही BJP विधायक के खिलाफ FIR, कोर्ट पहुंचा शिकायतकर्ता

476

गोरखपुर। पड़ोसी से मारपीट के मामले में भाजपा विधायक विपिन सिंह की मुश्किलें बढ़नी तय दिख रही हैं। कैंट थाने में केस दर्ज न होने पर विधायक के मोहल्ले में रहने वाले रिटायर्ड कस्टम सुपरिटेंडेंट एनडी सिंह सोलंकी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल कर दिया है।

Advertisement

एनडी सोलंकी के मुताबिक एमपी, एमएलए कोर्ट में यह पहला प्रार्थना पत्र दिया गया है। कोर्ट की ओर से कैंट पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई है। सुनवाई के लिए पांच मार्च को अगली तारीख तय की गई है।

जानकारी के मुताबिक, 14 जनवरी को एनडी सिंह ने विधायक विपिन सिंह के खिलाफ अपने ड्राइवर धीरू सिंह से मारपीट के मामले में ऑनलाइन शिकायत की थी। दूसरे ही दिन उन्होंने खुद थाने जाकर भी तहरीर दी थी।

कैंट पुलिस ने जांच का हवाला देकर मामले को टाल दिया और तब से ही मामला जांच में लटका हुआ है, जबकि पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी।

पुलिस को दो बार सीसी टीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया जा चुका है। इसके बाद भी कार्रवाई न होने पर मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत की गई। एक बार फिर कार्रवाई का आश्वासन मिला लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं किया गया। थक हारकर एनडी सिंह सोलंकी ने अधिवक्ता के माध्यम से बृहस्पतिवार को कोर्ट में केस दर्ज कराने की अर्जी दे दी।