बिहार सरकार ने NRC के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया
पटना। बिहार विधानसभा से राज्य में एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक पंजी) नहीं लागू करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गया है. विधानसभा के अध्यक्ष विजय चौधरी ने सदन में प्रस्ताव पारित किया.
Advertisement
इसमें कहा गया कि बिहार में एनआरसी की कोई आवश्यकता नहीं है. वहीं विधानसभा में ये प्रस्ताव भी पारित किया गया कि एनपीआर में संशोधन किया जाए. एनपीआर 2010 के जनगणना फॉर्मेट के साथ लागू हो.
बता दें कि बिहार में एनडीए की सरकार है. इसमें बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी शामिल हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही साफ कर दिया था कि बिहार में एनआरसी की कोई जरूरत नहीं है.